बाबा से मिलके आयेंगें लिरिक्स

बाबा से मिलके आयेंगें लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

करे नाश्ता रींगस में,
खाटू में खाना खायेंगे,
बाबा से मिलके आयेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें,
एक पूरा दिन श्याम धणी की,
सेवा में बिताएंगे,
बाबा से मिलके आयेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें।

लेकर एक निशान हमें,
पैदल पैदल जाना है,
सारे रस्ते श्याम नाम का,
जयकारा लगवाना है,
श्याम से अपने रिश्ते को,
हम तो मजबूत बनायेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें।

तोरण द्वार पहुंच माथे से,
पावन धुल लगायेंगे,
करके दर्शन श्याम धणी को,
मन की बात बतायेंगें,
है विश्वास हमें ये बाबा,
हमको भी अपनायेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें।

थक जायेगा जब ये तन मन,
भूख लगेगी मोटी रे,
खायेंगे हम कढ़ी कचौड़ी,
दाल चूरमा रोटी रे,
कहे सचिन लेकिन पहले,
बाबा को भोग लगायेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें,
बाबा से मिलके आयेंगें।


खाटू में बाबा से मिलके आएंगे | Baba Se Milke Aayenge | Khatu Shyam Bhajan | Amit Kalra (Meetu)

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post