सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगायें हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पायें हम,
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगायें हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पायें हम।
विद्या का वरदान,
तुम्हीं से पायें हम,
तुम्हीं से है आगाज,
तुम्हीं से अंजाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु,
आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
तुम्हीं से है हर सुबह तुम्हीं से शाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
प्रार्थना - सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु | Subha Savere Le Kar Tera Naam Prabhu | Vishnu Bhajan