सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु भजन
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु भजन
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगायें हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पायें हम,
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगायें हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पायें हम।
विद्या का वरदान,
तुम्हीं से पायें हम,
तुम्हीं से है आगाज,
तुम्हीं से अंजाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु,
आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
तुम्हीं से है हर सुबह तुम्हीं से शाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगायें हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पायें हम,
शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगायें हम,
विद्या का वरदान तुम्हीं से पायें हम।
विद्या का वरदान,
तुम्हीं से पायें हम,
तुम्हीं से है आगाज,
तुम्हीं से अंजाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु,
आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
इतना बनें महान गगन को छु लें हम,
तुम्हीं से है हर सुबह तुम्हीं से शाम प्रभु,
करते है हम शुरु आज का काम प्रभु।
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,
करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु।
Subah Savere Lekar Tera Naam Prabhu | Prarthana प्रार्थना | Bhajan | सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु
Singer: Hardik Manoj Mishra, Moksha Shreedhara Chari, Madhurima Goswami, Mohit Singh
Music Director: Sohini Mishra
Arranger: Sanjay Marathe
Lyrics: Dr Kishan Arora, Sohini Mishra
Programming: Sanjay Marathe
Rhythm: Shreedhara Chari, Shashi Sharma
Music Director: Sohini Mishra
Arranger: Sanjay Marathe
Lyrics: Dr Kishan Arora, Sohini Mishra
Programming: Sanjay Marathe
Rhythm: Shreedhara Chari, Shashi Sharma
जब मानव अपने दिन की शुरुआत ईश्वर के स्मरण से करता है। यह स्मरण केवल उच्चारण नहीं, बल्कि आत्मा का नत मस्तक होना है — एक आंतरिक निश्चय कि दिन का हर कार्य अब प्रभु की कृपा और मार्गदर्शन में होगा। सुबह का वह क्षण जब मन शांत और निर्मल होता है, तब नामस्मरण से चेतना शुद्ध होती है और बुद्धि में संतुलन आता है। “सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु” इन शब्दों में जीवन का एक मंत्र छिपा है — कि हर शुरुआत प्रभु के नाम से की जाए ताकि कर्म में शुद्धता और विचारों में विनम्रता बनी रहे। शुद्ध भाव से ध्यान लगाने का अर्थ यह नहीं कि केवल ध्यानमग्न बैठा जाए, बल्कि यह कि मन, वाणी और कर्म तीनों में एक ही भावधारा बहे — ईश्वर को आधार मानने की। '
