रामसिया के नाम को रटते हे बजरंगी भजन
ॐ नमो हनुमते आवेशाय,
आवेशाय स्वाहा,
संकटमोचन संकट हरते,
सब बाधा को दूर भगाते,
ॐ नमो हनुमते आवेशाय,
आवेशाय स्वाहा,
संकट मोचन संकट हरते,
सब बाधा को दूर भगाते,
जो जाता है उनके शरण में,
वो तो सब कुछ पा लेता है,
हे बजरंगी हे बजरंगी,
रामसिया के नाम को रटते,
हे बजरंगी,
हे बजरंगी।
नासै रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा,
हनुमत बीरा,
नासै रोग हरे सब पीरा,
जपत निरंतर हनुमत बीरा,
संकट ते हनुमान छुड़ावें,
सब की बाधा दूर भगावे,
हे बजरंगी हे बजरंगी।
जो भी सीताराम है जपता,
हनुमत के दिल में बस जाता,
है बस जाता,
जो भी सीताराम है जपता,
हनुमत के दिल में बस जाता,
हे दुखभंजन मारुतिनंदन,
आपका है अभिनन्दन,
हे बजरंगी हे बजरंगी,
संकटमोचन संकट हरते,
सब बाधा को दूर भगाते,
ॐ नमो हनुमते आवेशाय,
आवेशाय स्वाहा,
संकटमोचन संकट हरते,
सब बाधा को दूर भगाते,
जो जाता है उनके शरण में,
वो तो सब कुछ पा लेता है,
हे बजरंगी हे बजरंगी,
रामसिया के नाम को रटते,
हे बजरंगी हे बजरंगी।
Superhit Hanuman Bhajan | HEY BAJRANGI | Latest Bajrang Bali Songs | Hanuman Ji Ke Bhajan