आजाओ गजानन कीर्तन में लिरिक्स
आजाओ गजानन कीर्तन में,
अब रात गुजरने वाली है।
मैंने मुकुट बनाया तुम्हारे लिये,
हीरों से सजाया तुम्हारे लिये,
आओ मुकुट पहन लो गजानन मेरे,
अब रात गुजरने वाली है,
आजाओ गजानन कीर्तन में,
अब रात गुजरने वाली है।
मैं चुन चुन कलियां ले आई,
और हार बनाया तुम्हारे लिये
आओ हार पहन लो गजानन मेरे,
अब रात गुजरने वाली है,
आजाओ गजानन कीर्तन में,
अब रात गुजरने वाली है।
चंदन चौकी बिछाई तुम्हारे लिये,
फूलों से सजाया तुम्हारे लिये,
आओ आन बिराजो गजानन मेरे,
अब रात गुजरने वाली है,
आजाओ गजानन कीर्तन में,
अब रात गुजरने वाली है।
लड्डु मोदक बनाये तुम्हारे लिये,
और थाल सजाये तुम्हारे लिये,
आओ भोग लगाओ गजानन मेरे,
अब रात गुजरने वाली है,
आजाओ गजानन कीर्तन में,
अब रात गुजरने वाली है।
ganesh bhajan || गणेश भजन || aajao gajanan kirtan || nirvah singh || dholak geet || with lyrics