सासूरानी तेरे राज में मैं हो गई बदनाम
सासू रानी तेरे राज में,
मैं हो गई बदनाम,
हो तेरा क्या कहना।
आज कल के बुड्डे कहते,
हम भी सिगरेट पियेंगे,
हाथ में माचिस मुंह में बीड़ी,
मूँछ में लग गई आग,
हो तेरा क्या कहना,
सासू रानी तेरे राज में,
मैं हो गई बदनाम,
हो तेरा क्या कहना।
आज कल के बुढ़िया कहती,
हम भी साइकिल सीखेंगें,
ऊपर साइकिल नीचे बुढ़िया,
लहंगा करे कमाल,
हो तेरा क्या कहना।
आज कल के बहुएँ कहती,
पिक्चर देखेंगें,
बगल लड़की हाथ में कड़ी,
पल्लू करे कमाल,
हो तेरा क्या कहना।
आज कल लड़कियां कहती,
हम भी कालेज जायेंगे,
चुस्त पजामा ढीला कुर्ता,
चुनरी करे कमाल,
हो तेरा क्या कहना।
सासू रानी तेरे राज में,
मैं हो गई बदनाम,
हो तेरा क्या कहना।
new year special lokgeet || नवबर्ष स्पेशल लोकगीत || with lyrics || dholak geet