पार करो मेरा बेड़ा भवानी Par Karo Mera Beda Bhawani Lyrics
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी,
गहरी नदिया नाव पुरानी,
दया करो मां आद भवानी,
सब को आसरा तेरा भावी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी।
मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,
मैया जगादो किस्मत सोई,
देखियो ना गुण मेरा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी।
जग जननी तेरी ज्योति जगाई,
एक दीदार की आस लगाई,
हृदय करो बसेरा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी।
भक्तों को मां ऐसा वर दो,
प्यार की एक नजर मां करदो,
छुटे पाप लुटेरा भवानी,
पार करो मेरा बेड़ा भवानी।
मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई"latest matarani bhajan 2024