आजाओ कृष्ण कन्हैया मेरे मकान में लिरिक्स Aajao Krishna Kanhaiya Lyrics

आजाओ कृष्ण कन्हैया मेरे मकान में लिरिक्स Aajao Krishna Kanhaiya Lyrics



Latest Bhajan Lyrics


आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में।

फागुन में होली होती है,
क्या धूम मचाई है,
क्या धूम मचाई है,
हम तुम संग होली खेलें,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।

टेसू के रंग देख के,
मन चंचल हो गया,
मन चंचल हो गया,
रंगों की हवा चली है,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।

कान्हा के हाथ देखो,
पिचकारी सुन्दर है,
पिचकारी सुन्दर है,
रंग राधा संग खेलें,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।

बैर भाव की देखो,
होली भी जल गई,
होली भी जल गई,
सभी प्रेम रंग तुम देखो,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।


Holi special geet || होली गीत || आजाओ कृष्ण कन्हैया मेरे मकान में dholak geet || with lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url