आजाओ कृष्ण कन्हैया मेरे मकान में Aajao Krishna Kanhaiya Lyrics
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में।
फागुन में होली होती है,
क्या धूम मचाई है,
क्या धूम मचाई है,
हम तुम संग होली खेलें,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।
टेसू के रंग देख के,
मन चंचल हो गया,
मन चंचल हो गया,
रंगों की हवा चली है,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।
कान्हा के हाथ देखो,
पिचकारी सुन्दर है,
पिचकारी सुन्दर है,
रंग राधा संग खेलें,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।
बैर भाव की देखो,
होली भी जल गई,
होली भी जल गई,
सभी प्रेम रंग तुम देखो,
मेरे मकान में,
होली में रंग तुम खेलो,
सारे जहान में,
आजाओ कृष्ण कन्हैया,
मेरे मकान में।
Holi special geet || होली गीत || आजाओ कृष्ण कन्हैया मेरे मकान में dholak geet || with lyrics