सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए

सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए

Latest Bhajan Lyrics

हो बेशक साल नया,
पर वो ही साथ चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए,
हंसता रहे परिवार ये सौगात चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।

बीते साल का चुकता बाबा,
आज बैठ कर कर लो ना,
जितनी बकाया तनख्वाह है,
मुट्ठी में अपनी भर लो ना,
भरी हुई मुट्ठी झोली में आज चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।

दुनियादारी में बाबा,
बहुत रह लिए हम लुट कर,
शीश नवाया बस बाबा,
तेरे चरणों में झुक कर,
आने वाले इन सालों में ठाठ चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।

तुम आओ बाबा महफ़िल में,
नए साल पे सजाई है,
रवि ने बाबा महफ़िल में,
गाथा तेरी गाई है,
मस्त मंडल के भक्तों को,
तेरी बात चाहिए,
सब भक्तों को महफ़िल में,
तेरी बात चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए,
सर पे मेरे नाथ तेरा हाथ चाहिए।


Nath Tera Saath | Happy New Year 2024 में बाबा का सबसे प्यारा भजन | Ravi Sharma | नाथ तेरा साथ

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

You may also like...

Next Post Previous Post