आओ करे आराधना सांग Aao Kare Aaradhna Lyrics
आओ करे
आराधना
यीशु मसीह की
आराधना
जो है मेरा खुदा वो है सबका खुदा
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
सृष्टि को रचने वाला वही,
हम सबका रखवाला वही
उसकी महिमा करे उसकी महिमा करे
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
उसके लहू से मिलती शिफा,
पापो से सबको मिलती क्षमा
मिलता है जीवन नया मिलता है जीवन नया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
चाहे ज़मीन हो या आसमा,
कोई नही है उसके समान
वो है ज़िंदा खुदा वो है ज़िंदा खुदा
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
आओ करे
आराधना
यीशु मसीह की
आराधना
जो है मेरा खुदा वो है सबका खुदा
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
हाल्लेलूईया हाल्लेलूईया
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Aao kare aradhna Lyrics(Ankur masih)Christian song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।