आया जच्चा का है जमाना लिरिक्स
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना,
आया जच्चा का है जमाना।
देखो सासुल आयेंगी ज़रूर,
आकर चढुआ चढांयेंगी ज़रूर,
देखो हार उन्हीं को पहनाना,
नहीं तो बाद में मारेंगी ताना,
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना,
आया जच्चा का है जमाना।
देखो जिठानी आयेंगी ज़रूर,
आकर सतिये लगायेंगी ज़रूर,
देखो पायल उन्हीं को पहनाना ,
नहीं तो बाद में मरेंगी ताना,
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना,
आया जच्चा का है जमाना।
देखो ननदी आयेंगी ज़रूर,
आकर काजल लगायेंगी ज़रूर,
देखो कंगना उन्हीं को पहनाना,
नहीं तो बाद में मरेंगी ताना,
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना,
आया जच्चा का है जमाना।
देखो देवर आयेंगे ज़रूर,
आकर तीर चलायेंगे ज़रूर,
देखो घड़ियां उन्ही को पहनाना,
नहीं तो बाद में मारेंगे ताना,
ज़िन्दगी एक सफ़र है सुहाना,
आया जच्चा का है जमाना।
jaccha baccha geet || सोहर गीत || zindagi ek safar || with lyrics || dholak geet || nirvah singh