मुझे तुम याद आए श्याम भजन

मुझे तुम याद आए श्याम भजन

 
मुझे तुम याद आए श्याम भजन

जब जब नसीब रूठा,
बादल ग़मों के छाए,
मुझे तुम याद आए,
मुझे तुम याद आए,
ऐसे में दुख का साथी,
जब एक भी ना पाए,
मुझे तुम याद आए,
मुझे तुम याद आए।

सारे जहां का मालिक,
परवरदिगार तू है,
इस मतलबी जहां में,
यारों का यार तू है,
मेरी बेबसी के ऊपर,
जब लोग मुस्कुराए,
मुझे तुम याद आए।

सुख की नहीं थी चिंता,
दुख में ही जी रहा था,
आंसू मिले जो मुझको,
हंस हंस के पी रहा था,
जब सुख के यार सारे,
दुख में हुए पराए,
मुझे तुम याद आए।

तेरी रहमतों पे मुझको,
बड़ा नाज़ श्याम बाबा,
तूने मुश्किलों में रखी,
मेरी लाज श्याम बाबा,
गजेसिंह के भजन जब,
इस राज ने सुनाए,
मुझे तुम याद आए।

जब जब नसीब रूठा,
बादल ग़मों के छाए,
मुझे तुम याद आए,
मुझे तुम याद आए,
ऐसे में दुख का साथी,
जब एक भी ना पाए,
मुझे तुम याद आए,
मुझे तुम याद आए।



मुझे तुम याद आए | Mujhe Tum Yaad Aaye | Raj Pareek Ji

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post