निभाया है निभाएगा भरोसा मेरा बाबा

निभाया है निभाएगा भरोसा मेरा बाबा

निभाया है निभाएगा,
भरोसा मेरा बाबा,
खाटू वाला, वो लीले वाला,
मेरा रखवाला, वो खाटू वाला।।

आई मुसीबत पास कभी तो,
दूर ही मुझसे वो रुक गई,
पास खड़ा था मेरा कन्हैया,
सदके में उसके वो झुक गई,
वो घबराई, वो चकराई,
जब देखा मुरली वाला,
खाटू वाला, वो लीले वाला,
मेरा रखवाला, वो खाटू वाला।।

ना मोहताज है जग वालों के,
और ना हाथ ये फैलाए,
मांगा कभी जो एक श्याम से,
सुख दामन में हजार दिए,
लालन करता, पालन करता,
वही है पालनहारा,
खाटू वाला, वो लीले वाला,
मेरा रखवाला, वो खाटू वाला।।

जो है पिता ‘निर्मल’ सांवरिया,
हाथ है उसका तेरे सिर,
फिर किस बात की होगी चिंता,
होगा फिर किस बात का डर,
कोई क्या बिगाड़े जब वो संभाले,
मेरा श्याम है निराला,
खाटू वाला, वो लीले वाला,
मेरा रखवाला, वो खाटू वाला।।

निभाया है निभाएगा,
भरोसा मेरा बाबा,
खाटू वाला, वो लीले वाला,
मेरा रखवाला, वो खाटू वाला।।


निभाया है निभाएगा - Sanjay Mittal | Khatuwala Wo Leele Wala | Falgun Special | Khatu Shyam Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post