मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी दादी भजन
मैया जी मैं तो आया थारे द्वार जी दादी भजन
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी,
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही।
कोई लाया रोली-मोली,
कोई लाया मेहंदी गोली,
हाथा माहिं मेहंदी लू लगवाए जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
कोई लाया बाली प्यारी,
कोई लाया नथली प्यारी,
कोई लाया चूड़लो थारे ताए जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
कोई लाया चुनरी प्यारी,
लाल सुरंगी प्यारी-प्यारी,
ओढ़ो दादी, कर सोला सिंगार जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
लेके आसरो म्हाने थारो,
सोया म्हारा भाग जगा दो,
कर दो म्हारो बेड़ो, दादी, पार जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही।
कोई लाया रोली-मोली,
कोई लाया मेहंदी गोली,
हाथा माहिं मेहंदी लू लगवाए जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
कोई लाया बाली प्यारी,
कोई लाया नथली प्यारी,
कोई लाया चूड़लो थारे ताए जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
कोई लाया चुनरी प्यारी,
लाल सुरंगी प्यारी-प्यारी,
ओढ़ो दादी, कर सोला सिंगार जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
लेके आसरो म्हाने थारो,
सोया म्हारा भाग जगा दो,
कर दो म्हारो बेड़ो, दादी, पार जी।
टाबरियां कानी, मोहल को तो सही,
मैया जी, मैं तो आया थारे द्वार जी।
मईया जी मेह तो आया थारे द्वार | Rani Dadi Bhajan | Aaya Thare Dwar | Nisha Soni
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Aaya Thare Dwar
Singer: Nisha Soni
Music: SP Chatterjee
Lyricist: Dadi Bhagt
Studio: Vibrations
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song: Aaya Thare Dwar
Singer: Nisha Soni
Music: SP Chatterjee
Lyricist: Dadi Bhagt
Studio: Vibrations
You may also like
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
