शिव शंकर डमरू वाले दुनिया के हो रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले दुनिया के हो रखवाले
शिव शंकर डमरू वाले,
दुनिया के हो रखवाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
तुम भूतों के हो स्वामी,
श्मशानों में वास तुम्हारा,
तेरी जटा से बहती हरदम,
पावन गंगा की धारा,
मस्तक पर चंदा चमके,
गले सर्पों की माला डाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
तेरे हाथों में त्रिशूल शोभे,
बाबा बाघांबर धारी,
तन पे हो भस्म रमाए,
ओ नंदी के असवारी,
दुनिया की रक्षा खातिर,
पीते तुम विष के प्याले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
हे तीन नयन वाले तुम,
नित भांग-धतूरा खाते,
और ध्यान लगाकर के तुम,
धूनी हरदम हो लगाते,
सबका ही संकट हरते,
बाबा तुम भोले-भाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
हे कैलाशी, अविनाशी,
करता हूं तेरा वंदन,
जो कुछ भी पास है मेरे,
करता हूं तुझको अर्पण,
"कमला" मैं अपना जीवन,
कर दूं अब तेरे हवाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
शिव शंकर डमरू वाले,
दुनिया के हो रखवाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
दुनिया के हो रखवाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
तुम भूतों के हो स्वामी,
श्मशानों में वास तुम्हारा,
तेरी जटा से बहती हरदम,
पावन गंगा की धारा,
मस्तक पर चंदा चमके,
गले सर्पों की माला डाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
तेरे हाथों में त्रिशूल शोभे,
बाबा बाघांबर धारी,
तन पे हो भस्म रमाए,
ओ नंदी के असवारी,
दुनिया की रक्षा खातिर,
पीते तुम विष के प्याले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
हे तीन नयन वाले तुम,
नित भांग-धतूरा खाते,
और ध्यान लगाकर के तुम,
धूनी हरदम हो लगाते,
सबका ही संकट हरते,
बाबा तुम भोले-भाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
हे कैलाशी, अविनाशी,
करता हूं तेरा वंदन,
जो कुछ भी पास है मेरे,
करता हूं तुझको अर्पण,
"कमला" मैं अपना जीवन,
कर दूं अब तेरे हवाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
शिव शंकर डमरू वाले,
दुनिया के हो रखवाले,
मैं ध्यान लगाऊं तेरा,
ओ बिगड़ी बनाने वाले।
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय बोलो,
ॐ नमः शिवाय।।
महाशिवरात्रि स्पेशल: शिव शंकर डमरू वाले - Shiv Shankar Damru Wale | Khushboo Radha | New Shiv Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
