दाता कृपा कीजिये भजन

दाता कृपा कीजिये भजन

दाता कृपा कीजिए,
अपना बना लो,
दर पे बुला लो,
एक आसरा दीजिए हो,
दाता कृपा कीजिए।।

दिल तो ये चाहे,
हर पल तेरी बस,
यूं ही सेवा करें,
सेवा ना जानूं,
पूजा ना जानूं,
बस तुम्हें चाहा करें,
तुमसे ये विनती,
यही तमन्ना,
हां बस यही सांवरे,
दाता कृपा कीजिए।।

सुन लो ना दाता,
उंगली पकड़ लो,
खो ना जाऊं संसार में,
और कुछ ना सूझे,
तेरे सिवा मुझे,
बस रहूं तेरे प्यार में,
तू ही सहारा,
तू ही किनारा,
माझी मेरे सांवरे,
दाता कृपा कीजिए।।

सांझ सवेरे,
होठों पे मेरे,
बस तेरा एक नाम हो,
जब तक हैं सांसें,
तन-मन में मेरे,
बाबा तेरा ही साथ हो,
दास रवि की अर्जी है इतनी,
चलता रहे काम रे,
दाता कृपा कीजिए।।

दाता कृपा कीजिए,
अपना बना लो,
दर पे बुला लो,
एक आसरा दीजिए हो,
दाता कृपा कीजिए।।


New Bhajan || दाता कृपा कीजिए || Vikash Jha || Data Kirpa Kijiye || New Shyam Bhajan || Sci

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post