गजानन पूरण काज करो लख्खा जी भजन
गजानन पूरण काज करो लख्खा जी भजन
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
मंगल कर दे,
अमंगल को,
खतम कर दे,
हर दंगल को,
जहाँ हो स्वागत श्री गणपति का,
मंगल बना दे वो जंगल को।।
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
विघ्न हरण मंगल के दाता,
प्रथम तुम्हारा सुमिरन,
ध्यान धरे, गुणगान करे,
क्या धनवान, क्या निर्धन,
गजानन, सर पर हाथ धरो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
पिता सदाशिव भोले शंकर,
गौरी माँ के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि अंग संग सोहे,
शुभ शुभ चरण तुम्हारे,
पधारो जी, भंडार भरो,
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
पान सुपारी, श्रीफल दूर्वा,
मोदक भर भर थाल,
लड्डुवन भर भर थाल,
रखियो अपने भक्तों की,
दीजो सुर और ताल,
जी, मेरे अवगुण दोष हरो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
मंगल कर दे,
अमंगल को,
खतम कर दे,
हर दंगल को,
जहाँ हो स्वागत श्री गणपति का,
मंगल बना दे वो जंगल को।।
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
विघ्न हरण मंगल के दाता,
प्रथम तुम्हारा सुमिरन,
ध्यान धरे, गुणगान करे,
क्या धनवान, क्या निर्धन,
गजानन, सर पर हाथ धरो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
पिता सदाशिव भोले शंकर,
गौरी माँ के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि अंग संग सोहे,
शुभ शुभ चरण तुम्हारे,
पधारो जी, भंडार भरो,
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
पान सुपारी, श्रीफल दूर्वा,
मोदक भर भर थाल,
लड्डुवन भर भर थाल,
रखियो अपने भक्तों की,
दीजो सुर और ताल,
जी, मेरे अवगुण दोष हरो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
गजानन पूरण काज करो,
सफल हमारा ये आयोजन,
सफल हमारा ये आयोजन,
हे महाराज करो,
गजानन पूरण काज करो।।
Gajanan Puran Kaaj Karo~Lakhbir Singh Lakha Live Dariyaganj,Delhi...
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
