पाव में घुंगरु बांध के नाचे करे हरि गुणगान
पाव में घुंगरु बांध के नाचे करे हरि गुणगान
पाँव में घुंघरू बाँध के नाचे,
करे हरि गुणगान,
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
राम का प्यारा है,
ये अंजनी दुलारा है,
ये पवनकुमार है,
रुद्र अवतार है।
हाथ में सोटा है,
लाल लंगोटा है,
ये कद में छोटा है,
सेठ ये मोटा है।
कपी रूप है, लम्बी पूँछ है,
बल का अतुलित धाम,
रंग सिंदूरी चोला सोहे,
हाथ में लाल निशान।
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
जहाँ पे कीर्तन हो,
प्रभु का सत्संग हो,
वहाँ हनुमत करते,
सभी का निरीक्षण हो।
कहाँ से आते हैं,
कहाँ चले जाते हैं,
ये सबको नचाते हैं,
नज़र नहीं आते हैं।
कौन है प्रभु का सच्चा प्रेमी,
कर लेते पहचान,
भक्तशिरोमणि होकर भी,
भक्तों का करें सम्मान।
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
पाँव में घुंघरू बाँध के नाचे,
करे हरि गुणगान,
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
करे हरि गुणगान,
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
राम का प्यारा है,
ये अंजनी दुलारा है,
ये पवनकुमार है,
रुद्र अवतार है।
हाथ में सोटा है,
लाल लंगोटा है,
ये कद में छोटा है,
सेठ ये मोटा है।
कपी रूप है, लम्बी पूँछ है,
बल का अतुलित धाम,
रंग सिंदूरी चोला सोहे,
हाथ में लाल निशान।
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
जहाँ पे कीर्तन हो,
प्रभु का सत्संग हो,
वहाँ हनुमत करते,
सभी का निरीक्षण हो।
कहाँ से आते हैं,
कहाँ चले जाते हैं,
ये सबको नचाते हैं,
नज़र नहीं आते हैं।
कौन है प्रभु का सच्चा प्रेमी,
कर लेते पहचान,
भक्तशिरोमणि होकर भी,
भक्तों का करें सम्मान।
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
पाँव में घुंघरू बाँध के नाचे,
करे हरि गुणगान,
जय जय जय श्रीराम,
नित जपते हनुमान।।
Jai Jai Jai Shree Ram || Hanuman Janmotsav 2025 || Mayank Aggarwal Ram Bhajan
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

