केसर मैया तू भूल ना जाना मेरा सोया

केसर मैया तू भूल ना जाना मेरा सोया

(मुखड़ा)
केसर मैया, तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।

(अंतरा)
दे दे तू मुझको,
एक नन्हा प्यारा लाल माँ,
तुझको पलना बँधाऊँगा,
तेरे मंदिर में आके,
दिन और रात माँ,
जगराता करवाऊँगा,
केसर मैया, छोत भवानी,
दे दे मुझे सहारा,
मेरी नैया को पार लगाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।

भक्तों की झोलियों में,
भर दे तू माँ खुशियां,
तुझसा जग में ना है कोई,
तेरे चरणों में मैया,
खोया रहता हूँ,
जिंदगी में है ना कुछ कमी,
ए मेरी मैया, केसर मैया,
पार लगा दे नैया,
तेरी महिमा है जग से निराली,
ओ मैया शेरोवाली,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।

(अंतिम पुनरावृत्ति)
केसर मैया, तू भूल ना जाना,
मेरा सोया भाग जगाना,
मैं कहता हाथ जोड़ के,
मैं तो आया,
तेरे द्वार जग छोड़ के।।
 


फिरकी वाली फिल्मी गाने पर #mataji भजन । Filmi Tarj .दूधाखेड़ी माताजी भजन .Hindi Bhajan.Banti Samiya
Next Post Previous Post