मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन

मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन

मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू,
प्रीत लगाई तोसे,
प्रीत लगाई तोसे,
इसे नहीं तोड़ना,
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

तूने चैन चुराया मेरा,
तू मेरा चितचोर,
हार गई मैं तोसे कान्हा,
दिल पे ना कोई ज़ोर,
दिल तू मेरा, जान तू मेरी,
तेरे बिना एक पल नहीं,
जीना वे आजा आज तू,
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

तीखे तीखे नैन कटारी,
ऐसी तेरी मार,
तेरी बावरी हुई सांवरे,
सब कुछ मैं गई हार,
यूँ ना सता, आ भी तू जा,
तेरे बिना प्यासे हैं,
ये नैना वे आजा आज तू,
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

जबसे प्रीत लगाई तोसे,
मैं तड़पूं दिन रात,
बिन सावन के बरसे ‘राही’,
आंखों से बरसात,
ये क्या हुआ, तू ही बता,
तेरे बिना अब तो नहीं,
रहना वे आजा आज तू,
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू,
प्रीत लगाई तोसे,
प्रीत लगाई तोसे,
इसे नहीं तोड़ना,
मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।


तू मेरा मैं तेरी | Tum Mera Main Teri | Shree Krishna Bhajan | Shyam Bhajan | Rajnish Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post