श्याम कृपा करत रहना नये साल भी

श्याम कृपा करत रहना नये साल भी

Latest Bhajan Lyrics

तेरी दया से गुजरा,
पिछला साल भी,
श्याम कृपा करते,
रहना नये साल भी।

कृपा अपनी,
बनाये रखना,
ऐसी मौज जीवनभर,
बनाये रखना,
गुमान न करु,
जियूं सौ साल भी,
श्याम कृपा करते,
रहना नये साल भी।

सबकी बाबा तू,
है झोली भरता,
सेठों का सेठ बाबा,
सबकी सुनता,
विनती कुबुल करो,
इस साल भी,
श्याम कृपा करते,
रहना नये साल भी।

तेरा ही हूं तेरा ही रहूं,
सदा कीर्तन तेरा कर रहूं,
मुझे गोकुल के माधव,
देना सुर और ताल भी,
तुम मुरली बजाते रहना,
नये साल भी।


New Year 2024 Shyam Bhajan | Shyam Kripa Karte Rehna Naye Saal Bhi | Sai Gokul Udasi

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post