श्याम कृपा करत रहना नये साल भी
तेरी दया से गुजरा,
पिछला साल भी,
श्याम कृपा करते,
रहना नये साल भी।
कृपा अपनी,
बनाये रखना,
ऐसी मौज जीवनभर,
बनाये रखना,
गुमान न करु,
जियूं सौ साल भी,
श्याम कृपा करते,
रहना नये साल भी।
सबकी बाबा तू,
है झोली भरता,
सेठों का सेठ बाबा,
सबकी सुनता,
विनती कुबुल करो,
इस साल भी,
श्याम कृपा करते,
रहना नये साल भी।
तेरा ही हूं तेरा ही रहूं,
सदा कीर्तन तेरा कर रहूं,
मुझे गोकुल के माधव,
देना सुर और ताल भी,
तुम मुरली बजाते रहना,
नये साल भी।
New Year 2024 Shyam Bhajan | Shyam Kripa Karte Rehna Naye Saal Bhi | Sai Gokul Udasi