बम बम भोले भजन लिरिक्स

बम बम भोले भजन लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे
तेरे डमरू पे
ये सारी दुनिया डोले रे

बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे
तेरे डमरू पे
ये सारी दुनिया डोले रे


जड़ीबूटी का किया जो सेवन
अंग अंग बोले रे
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे

तीनो लोक के स्वामी
मेरे अर्ज को सुन लो रे
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे

रूप के भोले की मस्ती में
भूल जो सारे गम
होके मगन दोहराता जा
जब तक दम में दम

बस 4 दिनो की खातिर
तू इस नश्वर जग में आया
है खुली आँख सपना ये तेरा
जो दिखता सब मोह माया

केवल एक शिव ही सत्य है
बाकी सब यहाँ भ्रम
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले बम

बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे
तेरे डमरू पे
ये सारी दुनिया डोले रे

जड़ीबूटी का किया जो सेवन
अंग अंग बोले रे
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे

तीनो लोक के स्वामी
मेरी अर्ज को सुन लो रे
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे

चल ध्यान की धूनी सुलगा ले…
शम्भु
चल ध्यान की धूनी सुलगा ले
मस्ती की भस्म राम ले तू
जो कभी खर्च ना हो पाए
कुछ ऐसी चीज कमा ले तू

इस पी कर अमृत वाट
तेरा भंडार ना होगा कम
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले बम

बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे
तेरे डमरू पे
ये सारी दुनिया डोले रे

जड़ीबूटी का किया जो सेवन
अंग अंग बोले रे
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले रे

तेरा नाथ है भोला भंडारी
जो अजर अमर अभिनाशी है
उसे ढूढ़ ले अपने अन्दर ही
वो तो घट-घट का वासी है

साँसों की वीणा पर गूंजे
शिव शम्भू की सरगम
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले बम

क्यूँ उलझा है इस दुनियां में
ये दुनियां आनी जानी है
कल की चिंता मत कर
बन्दे तेरा पापा अघड़ दानी है

ये शर्त है केवल भक्ति की
कभी आँच न हो मध्यम
बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम भोले बम

Bam Bam Bhole | Hansraj Raghuwanshi Sawan Special 2023 | Gaurav Kartik | 2 Directors


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post