बन्ना मोटर पे सवार लिरिक्स

बन्ना मोटर पे सवार लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

बन्ना मोटर पे सवार,
बन्नी साइकिल पे सवार,
बोलो बोलो मेरी जान,
किराया कितना
बन्ना मोटर पे सवार,
बन्नी साइकिल पे सवार।

शीश बन्ने के सेहरा सोहे,
लड़ियां अजब बहार रे,
आज बन्नी तू ले चल मुझको,
झील के उस पार,
बन्ना मांग रहा है प्यार,
बन्नी करना ना इनकार,
बोलो बोलो मेरी जान,
किराया कितना।

नयन बन्ने के सुरमा सोहे,
चितवन अजब बाहर रे,
आज बन्नी तू ले चल मुझको,
झील के उस पार,
बन्ना मांग रहा है प्यार,
बन्नी करना ना इनकार,
बोलो बोलो मेरी जान,
किराया कितना।

मुख बन्ने के बीढ़ा सोहे,
लाली अजब बाहर रे,
आज बन्नी तू ले चल मुझको,
झील के उस पार,
बन्ना मांग रहा है प्यार,
बन्नी करना ना इनकार,
बोलो बोलो मेरी जान,
किराया कितना,
बन्ना मोटर पे सवार,
बन्नी साइकिल पे सवार।

हाथ बन्ने के कंगना सोहे,
घड़ियां अजब बाहर रे,
आज बन्नी तू ले चल मुझको,
झील के उस पार,
बन्ना मांग रहा है प्यार,
बन्नी करना ना इनकार,
बोलो बोलो मेरी जान,
किराया कितना,
बन्ना मोटर पे सवार,
बन्नी साइकिल पे सवार।


banna geet ।।banna banni geet || banna motor pe sawar || nirvah singh ॥ ढोलक गीत॥with lyrics

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post