ये खिड़की दार कमरा लिरिक्स
ये खिड़की दार कमरा,
बैठी जब खोल के,
दुनिया जल जाये मेरे,
लालन को देख के,
ये खिड़की दार कमरा,
बैठी जब खोल के।
सिल्क की साड़ी पहन के,
मेरी मम्मी बन ठन आई,
मम्मी भी आई,
मेरी सासुल भी आई,
सासुल जल जाये,
मेरी मम्मी को देख कर,
ये खिड़की दार कमरा,
बैठी जब खोल के।
हीरे का हार पहन के मेरी,
भाभी बन ठन आई,
भाभी भी आई,
मेरी जिठानी भी आई,
जिठानी जल जाये,
मेरी भाभी को देख कर,
ये खिड़की दार कमरा,
बैठी जब खोल के।
इंग्लिश कट में बाल कटा के,
दीदी बन ठन आई,
दीदी भी आई,
मेरी नन्द भी आई,
नन्द जल जाये,
मेरी दीदी को देख कर,
ये खिड़की दार कमरा,
बैठी जब खोल के।
सूट बूट पहन के,
मेरे भैया बन ठन आये,
भैया भी आये,
मेरे देवर आये,
देवर जल जाये,
मेरे भैया को देख कर,
ये खिड़की दार कमरा,
बैठी जब खोल के।
JACCHA BACCHA GEET || जच्चा बच्चा गीत || ye khidkidaar kamra || nirvah singh