मुझको नंदी बना ले लिरिक्स

मुझको नंदी बना ले लिरिक्स

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंदी बना ले मेरे भोले।

तेरी दर्श का प्यासा भोले,
मन से हूं मैं मैला,
कल कल थल थल बहता जाऊं,
साथ मिले जो तेरा,
मुझको गंगा बना ले,
अपनी जटा में बसा ले,
मन के पाप तू मिटा दे मेरे भोले।

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंदी बना ले मेरे भोले।

तेरी धुन में घूम रहा मैं,
दुनिया से अंजाना,
तेरा नाम बस अपना लागे,
बाकी सब बेगाना,
मुझको डमरू बना ले भोले,
बांध बांध बजा दे,
सारी दुनिया नचा दे मेरे भोले।

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंदी बना ले मेरे भोले।

हाथ पकड़ा ले भोले,
मेरा भवसागर तर जाऊं,
तेरी भक्ति करते करते,
मुक्ति मैं पा जाऊं,
मुझको भस्म बना ले भोले,
अंग से लगा ले,
मन अघोरी बना दे मेरे भोले।

मुझको नंदी बना ले,
अपना संगी बना ले,
अपना बंदी बना ले मेरे भोले।


Mujhko Nandi Banale Apna |मुझको नंदी बना ले | New Bholenath Song 2024 | Shekhar Jaiswal

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post