बन्नी इतना ना शरमाओ लिरिक्स

बन्नी इतना ना शरमाओ लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

बन्नी इतना ना शरमाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ।

बन्नी तेरे शीश का सेहरा,
और मेरे शीश का झूमर,
जरा झूमर से लड़ियां मिलाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ।

बन्नी तेरे नयन का काजल,
और मेरे नयन का सुरमा,
जरा नयनों से नयनों मिलाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ।

बन्नी तेरे होठ की लाली,
और मेरे होठ का वीड़ा,
जरा होठों से होठ मिलाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ।

बन्नी तेरे हाथ की महेन्दी,
और मेरे हाथ का कंगना,
जरा हाथों से हाथ मिलाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ।

बन्नी तेरे पैर की पायल,
और मेरे पैर का जूता,
जरा चलो से चाल मिलाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ,
बन्नी इतना ना शरमाओ,
मैं आया जरा मुस्कुराओ।


banna geet || banna banni geet || banni itna na sharmao|| dholak geet || nirvah singh

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post