भगवा ओढ़ा अवध ने आज लिरिक्स

भगवा ओढ़ा अवध ने आज लिरिक्स


Latest Bhajan Lyrics

अरे भैया बोल दे मन से जय श्रीराम,
तन में ओढ़ ले भगवा आज,
भगवा ओढ़ा अवध ने आज,
के मन मेरा झूम उठा,
अब मंगल होंगे काज,
के मन मेरा झूम उठा,
भगवा ओढा अवध ने आज,
के मन मेरा झूम उठा,
कण कण में श्री राम बिराजे,
कौशल्या बलिहारी,
तीन लोक में डंका बाजे,
जय जय अवध बिहारी,
कण कण में श्री राम बिराजे,
कौशल्या बलिहारी,
तीनों लोक में डंका बाजे,
जय अवध बिहारी,
भगवा ओढा अवध ने आज,
के मन मेरा झूम उठा।

राम राम श्री राम रामश्री
राम राम श्री जय जय राम।

तन में भगवान में भगवा खींचे,
अपनी ओर रे चिंता ना कर भैया,
मोर राम के हाथ में डोर रे,
सब नर नारी पूजे तुमको,
संतन की हितकारी हो,
मर्यादा का मान बढ़ाते,
रघुकुल रीत तुम्हारी हो।
भगवा ओढा अवध ने आज,
के मन मेरा झूम उठा।

तन में भगवान में भगवा खींचे,
अपनी ओर रे चिंता ना कर भैया,
मोर राम के हाथ में डोर रे,
तुम्हारे नाम से पत्थर तेरे,
जीवन के स्वामी हो,
हनुमत के काज बनाते,
विष्णु के अवतारी हो,
तन में भगवान में भगवा खींचे,
अपनी ओर रे चिंता ना कर भैया,
मोर राम के हाथ में डोर रे,
भगवा ओढा अवध ने आज,
के मन मेरा झूम उठा।

अब मंगल होंगे काज,
के मन मेरा झूम उठा,
जय श्री राम जय श्री राम,
जय श्री राम,
बिगड़े होंगे तेरे काम,
जय श्री राम जय श्रीराम,
बिगड़े होंगे तेरे काम,
बोलो जय श्री राम।

भगवा ओढा अवध ने आज - Anadi Mishra | Jai Jai Shree Ram | #ayodhyarammandir | तन मन में ओढ़ ले भगवा


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post