बोलो जय मिलकर जय सांग

बोलो जय मिलकर जय सांग

Latest Bhajan Lyrics

बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय
बोलो जय मिलकर जय
बोलो जय यीशु की जय

बोलो जय जय जय

तेरे प्रेम की यही रीत
मन में भर दे अपनी प्रीत
तेरे प्रेम के गाए गीत

क्रूस पर अपना खून बहा
मुझ पापी को दी शघ्फिा
मन मेरे तू बोल सदा

तेरी कुदरत की ये शान
खुद ही दाता खुद ही दान
पूरे कर मन के अरमान

खिदमत अपनी ले मुझसे
इस मंदिर में तू ही बसे
हिंद में तेरा नाम रहे


बोलो जय मिलकर जय, बोलो जय येशु की जय Bolo Jai Milkar Jai - Lyrics English and Hindi


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post