प्रार्थना मै तुझसे करु सांग
प्रार्थना मै तुझसे करु
ओह मेरे प्यारे मसीहा
मेरा ये जीवन तेरे काम आए
ये ही है मेरी तमन्ना
तेरा चेहरा जो सबसे निराला
उस्को माई हरपाल ढूडू
तेरे संग रहकर तुझमे खो जाऊ
आत्मा से भरता जाऊ
दिल की गहराई से स्तुति करू
आराधना करु
तन से और मन से पूरी शक्ति से
तुझसे मै प्रेम करु
कितना मधुर है तेरा वचन
भर आते मेरे दोनो नयन
दुःख जो साहा तूने मेरे करन
भुलुंगा ना मैं जीवन भर
प्रार्थना मै तुझसे करु
ओह मेरे प्यारे मसीहा
प्रार्थना मै तुझसे करु
Prarthana me tujhse karu | Sunny Vishwas | Official (music video) |
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।