हम सब को आगे बढ़ना है लिरिक्स Hum Sab Ko Aage Badhna Lyrics
हम सब को आगे बढ़ना है,
यह अभियान चलाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है।
हम सब को आगे बढ़ना है,
यह अभियान चलाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है,
हम सबको आगे बढ़ना है।
अपने प्रयास का सबको,
बस यह परिणाम मिले,
ना कोई ख़ाली बैठे,
हर हाथ को काम मिले,
स्वरोजगार का सपना,
हमको साकार है करना,
अपने ज्ञान कौशल से,
अपना उद्यम है करना।
उद्यमिता के दम से हमको,
विश्व पटल पे छाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है,
हम सबको आगे बढ़ना है।
अब नवाचार का,
सूरज चमके,
घर घर युवा क्रांति का,
मस्तक दमके,
ख़ुशहाल यहां हर किसान हो,
हर श्रमिक का भी सम्मान हो,
गरीबीमुक्त समृद्ध युक्त,
विकसित भारत शीघ्र बनाना है।
कड़े परिश्रम और कर्तव्य से,
देश को श्रेष्ठ बनाना है,
स्वावलम्बी भारत,
अब हमें मिलके बनाना है।
हम सबको आगे बढ़ना है,
यह अभियान चलाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है,
अब हमें मिल के बनाना है,
अब हमें मिल के बनाना है,
हम सबको आगे बढ़ना है।
यह अभियान चलाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है।
हम सब को आगे बढ़ना है,
यह अभियान चलाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है,
हम सबको आगे बढ़ना है।
अपने प्रयास का सबको,
बस यह परिणाम मिले,
ना कोई ख़ाली बैठे,
हर हाथ को काम मिले,
स्वरोजगार का सपना,
हमको साकार है करना,
अपने ज्ञान कौशल से,
अपना उद्यम है करना।
उद्यमिता के दम से हमको,
विश्व पटल पे छाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है,
हम सबको आगे बढ़ना है।
अब नवाचार का,
सूरज चमके,
घर घर युवा क्रांति का,
मस्तक दमके,
ख़ुशहाल यहां हर किसान हो,
हर श्रमिक का भी सम्मान हो,
गरीबीमुक्त समृद्ध युक्त,
विकसित भारत शीघ्र बनाना है।
कड़े परिश्रम और कर्तव्य से,
देश को श्रेष्ठ बनाना है,
स्वावलम्बी भारत,
अब हमें मिलके बनाना है।
हम सबको आगे बढ़ना है,
यह अभियान चलाना है,
स्वावलंबी भारत,
अब हमें मिल के बनाना है,
अब हमें मिल के बनाना है,
अब हमें मिल के बनाना है,
हम सबको आगे बढ़ना है।
HUM SAB KO AAGE BADHNA HAI || SVAVLAMBI BHARAT ABHIYAN || KAILASH KHER || SAMEER ANJAAN
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।