देखो अयोध्या नगरीया में रामजी पधारे
जय सिया राम,
रामजी पधारे,
श्री रामजी पधारे,
रामजी पधारे,
श्री रामजी पधारे,
हे देखो अवध नगरीया में,
रामजी पधारे,
हे देखो सुन्दर नगरीया में,
रामजी पधारे,
हां देखो अयोध्या नगरीया में,
रामजी पधारे।
नाचो गाओ सब मंगल गावो,
जय श्री राम का नारा लगावो,
हां देखो हां देखो हां देखो,
मोहनी मूरतिया रामजी पधारे।
रामजी के संग में विराजें सीतामाई,
सीता राम संग में लक्ष्मण भाई,
सेवा में सेवा में हनुमान गोसाई,
रामजी पधारे श्री रामजी पधारे।
ब्रह्म जी ने वेद गाये,
नारदजी की वीणा बोले,
डमा के डम डम,
डमा के डम डम,
शिवजी का डमरू बाजे,
हां बाजे हां बाजे,
श्याम की मुरलिया,
रामजी पधारे,
श्री रामजी पधारे।
रामजी पधारे श्री रामजी पधारे,
रामजी मेरे रामजी,
रामजी पधारे श्री रामजी पधारे।
देखो अयोध्या नगरीया में रामजी पधारे,
देखो अवध नगरीया में रामजी पधारे,
देखो सुन्दर नगरीया में रामजी पधारे,
देखो अयोध्या नगरीया में रामजी पधारे,
जय सिया राम।
Shri Ramji Padhare | #shrirambhajan |श्री रामजी पधारे |Osman Mir |Shri Ram Bhajan |Ayodhya |New Song
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।