धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
धर्म सनातन उत्तम है,
डंके की चोट पर कहता हूं,
मैं श्री राम का सेवक हूं,
भगवे के रंग में रहता हूं।
ये भारत देश है जान मेरी,
और भगवा है शान मेरी,
ये सारी दुनिया जानती है,
श्री राम से ही पहचान मेरी,
मैंने जन्म लिया जिस मिट्टी में,
मैं उसको माता कहता हूं,
मैं श्री राम का सेवक हूं,
भगवे के रंग में रहता हूं।
दुनिया में सबसे पहले,
मेरा धर्म सनातन है,
मेरे भारत में चलता,
श्री रामचंद्र का शासन है,
बजरंगबली के जैसे ही,
प्रभु राम के गुण मैं गाता हूं,
मैं श्री राम का सेवक हूं,
भगवे के रंग में रहता हूं।
मेरे भारत के जैसा ना,
प्यार कहीं देखा जग में,
युगों युगों से प्रभु राम का,
नाम हमारी रग रग में,
कृष्ण सांवरा साथ सलीम के,
राम राम ही कहता हूं,
मैं श्री राम का सेवक हूं,
भगवे के रंग में रहता हूं।
DHARAM SANATAN UTTAM HAI MASTER SALEEM SHREE RAM BHAJAN 2023 MASTER MUSIC
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।