तेरी स्तुति मैं करूँ सोंग लिरिक्स

तेरी स्तुति मैं करूँ सोंग


Latest Bhajan Lyrics

तेरी स्तुति मैं करूँ
आराधना करूं
दिल से दिल से
मेरी साँसो में तेरा नाम रहे
है प्रभु तू ही तू
तेरी स्तुति मैं करूँ
आराधना करूं
दिल से दिल से

है नाम वो पवित्र जो
है नाम वो महान जो
है नाम वो श्रेष्ट जो
है नाम वो पवित्र जो

जाहां मेरी नजर जाये
वहां तेरी स्तुति हो
सारी दुनिया का
रखवाला तू
है येशु तू ही तू

तेरी स्तुति मैं करूँ
आराधना करूं
दिल से दिल से

ख़ुशी और गम में
साथ हो तेरा
प्रारंभ और अंत में
नाम हो तेरा
मेरे जीवन का सहारा तू
है प्रभु तू ही तू

तेरी स्तुति मैं करूँ
आराधना करूं
दिल से दिल से

Teri Stuti Main Karu | Lyric Video Aashish De - Joseph Raj Allam


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post