तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे
तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे
तेरे महलों की चौखट की,
मैं बन जाऊं धूल श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
कृपा जो हो तो ऐसी हो,
मेरी श्यामा के जैसी हो,
मैं देखूं या नहीं देखूं,
मुझे ही देखती है वो,
बुला लो पास में अपने,
खड़ा हूं द्वार पे लाडो,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
मरूं चौखट पे मैं श्यामा,
यही अर्जी हमारी हो,
भटकना बंद हो मेरा,
यही मर्ज़ी तुम्हारी हो,
तेरी कृपा की मैं श्यामा,
ही बन जाऊं भूल श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
करो जब रास कुंजों में,
मुझे सेवा ये मिल जाए,
मैं कुछ ला जाऊं चरणों से,
यही मेवा ही मिल जाए,
तेरे चरणों की लाली से,
सजा लूं मांग श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
खिलौना हूं तेरा श्यामा,
तू जैसा भी बजा लेना,
पड़ा हूं द्वार पे तेरे,
करो कृपा उठा लेना,
मैं ललिता और विशाखा के,
पड़ा चरणों में श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
तेरे महलों की चौखट की,
मैं बन जाऊं धूल श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
मैं बन जाऊं धूल श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
कृपा जो हो तो ऐसी हो,
मेरी श्यामा के जैसी हो,
मैं देखूं या नहीं देखूं,
मुझे ही देखती है वो,
बुला लो पास में अपने,
खड़ा हूं द्वार पे लाडो,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
मरूं चौखट पे मैं श्यामा,
यही अर्जी हमारी हो,
भटकना बंद हो मेरा,
यही मर्ज़ी तुम्हारी हो,
तेरी कृपा की मैं श्यामा,
ही बन जाऊं भूल श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
करो जब रास कुंजों में,
मुझे सेवा ये मिल जाए,
मैं कुछ ला जाऊं चरणों से,
यही मेवा ही मिल जाए,
तेरे चरणों की लाली से,
सजा लूं मांग श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
खिलौना हूं तेरा श्यामा,
तू जैसा भी बजा लेना,
पड़ा हूं द्वार पे तेरे,
करो कृपा उठा लेना,
मैं ललिता और विशाखा के,
पड़ा चरणों में श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
तेरे महलों की चौखट की,
मैं बन जाऊं धूल श्री राधे,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मरूं तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।
तेरे महलों की चौखट श्री राधा रानी भजन स्वर-कुमुदकृष्ण शास्त्री जी youtube
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
