बांह पकड़ ले श्याम मैं हार के आया हूँ

बांह पकड़ ले श्याम मैं हार के आया हूँ


बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ
गले लगा ले श्याम
जग का ठुकराया हूँ
बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ।

तेरा वचन है मेरे कन्हैया
तेरा ही ये करार है
देगा तू हरदम साथ उसी का
जिसकी दिख रही हार है
साथ निभा दे मेरा
उम्मीदें लाया हूँ
बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ।

पग पग मैंने धोखे हैं खाए
इस बेदर्द ज़माने से
शिकवा नहीं है मुझको कोई
बाबा किसी बेगाने से
गिला है मेरे दिल को
अपनों का सताया हूँ
बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ।

तेरे दर पर आकर भी जो
आस मेरे दिल की टूटी
फिर तो यही मैं समझूँगा तेरी
दया की बातें हैं झूठी
झूठे हैं तेरे किस्से
और मैं भरमाया हूँ
बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ।

दुखियारों के, लाचारों के
दुःख से बेखबर ना रहना
बागड़ा विनती करता है तुझसे
सुन ले ज़रा मेरा कहना
दे दे ज़रा सी खुशियाँ
अब तक दुःख पाया हूँ
बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ।

बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ
गले लगा ले श्याम
जग का ठुकराया हूँ
बाँह पकड़ ले श्याम
मैं हार के आया हूँ।


Jag Ne Thukraya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post