हे सर्वशक्तिमान हे परमप्रधान सांग
हे सर्वशक्तिमान हे परमप्रधान
तू जो है तू जो था तेरा धन्यवाद करते हैं
सामर्थ्य में तुझसा कोई नहीं
प्रभु तू है सबसे महान
तुझी पर भरोसा रखने से
मेरे मन को मिलती सहायता
तू प्रेमी है पाप मिटाता है
मेरी अवस्था को बदलता है
मेरे हाथों को थामकर तू ही
प्रतिदिन मुझे चलाता है
चारों प्राणी और चोबिसों प्राचीन
तेरे सामने दंडवत करते हैं
गवाही के वचनों और मेमने के लहू से
जय पाई सदा के लिए
Hai Sarvshaktiman Hai Parmprdhan || Composition & Vocal - Alexander Thomas
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।