बम बम करता भोला आया नन्द द्वार पे
बम बम करता भोला आया नन्द द्वार पे
बम बम करता भोला,
आया नंद द्वार पे,
आया नंद द्वार पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
सुन अलख अलख की टेर,
यशोदा बाहर आई है,
वो भर मोतियों का थाल,
भिक्षा ले बाहर आई है,
भिक्षा लेके जाओ बाबा,
सोया मेरा लाल है,
सोया मेरा लाल है,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
मैं भिक्षा का नहीं भूखा,
मैया सुन ले अर्ज़ी मेरी,
तेरे लाल के दरश करा दे,
मैया हो रही मुझको देरी,
श्याम के दर्शन बिना,
जिया बेकरार है,
जिया बेकरार है,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
तुझे लाला के दरश करा दूं रे,
क्या मुख से बकता है,
तेरी देख भयानक सूरत से,
डर मुझको लगता है,
कंस का भेजा छलिया,
आया मेरे द्वार पे,
आया मेरे द्वार पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
बिन दरश किए नहीं जाऊं,
माता पक्की विचारी है,
तेरे लाला से सुन ले मैया,
मेरी यारी पुरानी है,
लीनी फकीरी मैंने,
इसी के नाम पे,
इसी के नाम पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
अरे मोहन मीत पुराना,
क्या तू बात बनाता है,
तू है बूढ़ा बाबा,
मेरा कंवर कन्हैया है,
जाकर जंगल में बाबा,
गुण गा राम के,
गुण गा राम के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
ये सुनकर शंकर समझ गए,
वो हरि गुण गाने लगे,
अब भीतर सोए मोहन,
चमक के नींद से जागे,
दौड़ी आई माता यशोदा,
कर रही प्यार है,
कर रही प्यार है,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
कर लाख जतन वो हारी,
मोहन एक नहीं माने,
आखिर हो लाचार,
वो लाई शिव रे आगे,
हंसने लगे हैं गिरधर,
धर मस्त ध्यान में,
धर मस्त ध्यान में,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
ये देख यशोदा बोली,
बाबा गुस्सा ना करियो,
मैं तो ले आई मेरे लाल को,
तुम दर्शन करियो,
शंकर ने खोली पलकें,
दर्श भगवान के,
दर्श भगवान के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
बम बम करता भोला,
आया नंद द्वार पे,
आया नंद द्वार पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
आया नंद द्वार पे,
आया नंद द्वार पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
सुन अलख अलख की टेर,
यशोदा बाहर आई है,
वो भर मोतियों का थाल,
भिक्षा ले बाहर आई है,
भिक्षा लेके जाओ बाबा,
सोया मेरा लाल है,
सोया मेरा लाल है,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
मैं भिक्षा का नहीं भूखा,
मैया सुन ले अर्ज़ी मेरी,
तेरे लाल के दरश करा दे,
मैया हो रही मुझको देरी,
श्याम के दर्शन बिना,
जिया बेकरार है,
जिया बेकरार है,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
तुझे लाला के दरश करा दूं रे,
क्या मुख से बकता है,
तेरी देख भयानक सूरत से,
डर मुझको लगता है,
कंस का भेजा छलिया,
आया मेरे द्वार पे,
आया मेरे द्वार पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
बिन दरश किए नहीं जाऊं,
माता पक्की विचारी है,
तेरे लाला से सुन ले मैया,
मेरी यारी पुरानी है,
लीनी फकीरी मैंने,
इसी के नाम पे,
इसी के नाम पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
अरे मोहन मीत पुराना,
क्या तू बात बनाता है,
तू है बूढ़ा बाबा,
मेरा कंवर कन्हैया है,
जाकर जंगल में बाबा,
गुण गा राम के,
गुण गा राम के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
ये सुनकर शंकर समझ गए,
वो हरि गुण गाने लगे,
अब भीतर सोए मोहन,
चमक के नींद से जागे,
दौड़ी आई माता यशोदा,
कर रही प्यार है,
कर रही प्यार है,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
कर लाख जतन वो हारी,
मोहन एक नहीं माने,
आखिर हो लाचार,
वो लाई शिव रे आगे,
हंसने लगे हैं गिरधर,
धर मस्त ध्यान में,
धर मस्त ध्यान में,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
ये देख यशोदा बोली,
बाबा गुस्सा ना करियो,
मैं तो ले आई मेरे लाल को,
तुम दर्शन करियो,
शंकर ने खोली पलकें,
दर्श भगवान के,
दर्श भगवान के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
बम बम करता भोला,
आया नंद द्वार पे,
आया नंद द्वार पे,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के,
दरश करा दे मैया,
तेरे नंदलाल के।।
भोलेनाथ और मां यशोदा संवाद ।। एक अलग अंदाज में ।।सावन स्पेशल।।स्वर रमेश दाधीच।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
