सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में

सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में


सज रहे भोले बाबा
निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में
मतवाले दूल्हे में
देखो भोले बाबा की
अजब है बात
चले हैं संग लेकर के
भूतों की बारात
सज रहे भोले बाबा
निराले दूल्हे में।

है भेष निराला जय हो
पीए भांग का प्याला जय हो
सर जटा चढ़ाए जय हो
तन भस्म लगाए जय हो
ओढ़े मृगछाला जय हो
गले नाग की माला जय हो
है शीश पे गंगा जय हो
मस्तक पे चंदा जय हो
तेरे डमरू साजे जय हो
त्रिशूल विराजे जय हो
भूतों की लेके टोली
चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर
हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा
निराले दूल्हे में।

नित रहते अकेले जय हो
शंकर अलबेले जय हो
हैं गुरु जगत के जय हो
नहीं किसी के चेले जय हो
है भांग का जंगल जय हो
जंगल में मंगल जय हो
भूतों की पलटन जय हो
आ गई है बन ठन जय हो
ले भांग का गठ्ठा जय हो
ले कर सिलबट्टा जय हो
सब घिस रहे हैं जय हो
हो हक्का बक्का जय हो
पी कर के प्याले जय हो
हो गए मतवाले जय हो
कोई नाचे गावे जय हो
कोई ढोल बजावे जय हो
कोई भौं बतलावे जय हो
कोई मुंह पिचकावे जय हो
भोले भंडारी जय हो
पहुंचे ससुरारी जय हो
सब देख के भागे जय हो
सब नर और नारी जय हो
कोई भागे अगाड़ी जय हो
कोई भागे पिछाड़ी जय हो
खुल गई किसी की जय हो
धोती और साड़ी जय हो
कोई कूदे खंभम जय हो
कोई बोले बम बम जय हो
कोई कद का छोटा जय हो
कोई एकदम मोटा जय हो
कोई तन का लंबा जय हो
कोई ताड़ का खंभा जय हो
कोई है इक टंगा जय हो
कोई बिल्कुल नंगा जय हो
कोई एकदम काला जय हो
कोई दो सिर वाला जय हो
शर्मा गुण गए जय हो
मन में हर्षाए जय हो
त्रिलोक के स्वामी जय हो
क्या रूप बनाए जय हो
भोले के साथी जय हो
हैं अजब बराती जय हो
भूतों की लेके टोली
चले हैं ससुराल
शिव भोले जी दिगंबर
हो बैल पे सवार
सज रहे भोले बाबा
निराले दूल्हे में।

सज रहे भोले बाबा
निराले दूल्हे में
निराले दूल्हे में
मतवाले दूल्हे में
देखो भोले बाबा की
अजब है बात
चले हैं संग लेकर के
भूतों की बारात
सज रहे भोले बाबा
निराले दूल्हे में।


सज रहे भोले बाबा | Saj Rahe Bhole Baba | Lakhbir Singh Lakkha | Shiv Bhajan | Latest Hindi Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post