हमको तो जो कुछ भी देती दादी देती है भजन

हमको तो जो कुछ भी देती दादी देती है भजन

थोड़ा देती है या ज्यादा देती है,
हमको तो जो कुछ भी देती दादी देती है
हमको तो जो कुछ भी देती मैया देती है।

हमारे पास जो कुछ भी है,
इसी की है मेहरबानी,
हमेशा भेजती रहती है,
कभी दाना कभी पानी,
सुख कर देती है,
दुख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।

हमेशा भूखे उठते हैं,
कभी भूखे नहीं सोते,
भला तकलीफ कैसे हो,
हमारी मैया के होते,
सुख कर देती है,
दुख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।

दिया जो दादी ने हमको,
कभी कर्ज़ा नहीं समझा,
दयालु मैया ने हमको,
हमेशा अपना ही समझा,
सुख कर देती है,
दुख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।

हमने बनवारी मां से,
बड़े अधिकार से मांगा,
दिया है खुश होकर मां ने,
जब भी सरकार से मांगा,
सुख कर देती है,
दुख हर लेती है,
हमको तो जो कुछ भी देती,
दादी देती है।


कभी कोई कमी महसूस नहीं होने देगा ये भजन | RaniSati Dadi Bhajan | Dadi Ji Bhajan | Madhuri Madhukar

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post