हो जा होशियार बन्ना डोली
हो जा होशियार बन्ना,
डोली में से जब उतरूंगी,
तेरे बाबा की चाबी,
रास्ते में छीन लूंगी,
तेरी दादी के नखरे,
दो मिनिट में सही करूंगी,
हो जा होशियार बन्ना,
डोली में से जब उतरूंगी।
तेरे ताऊ की चाबी,
रास्ते में छीन लूंगी,
तेरी ताई के नखरे,
दो मिनिट में सही करूंगी,
हो जा होशियार बन्ना,
डोली में से जब उतरूंगी।
तेरे चाचा की चाबी,
रास्ते में छीन लूंगी,
तेरी चाची के नखरे,
दो मिनिट में सही करूंगी,
हो जा होशियार बन्ना,
डोली में से जब उतरूंगी।
तेरे भैया की चाबी,
रास्ते में छीन लूंगी,
तेरी भाभी के नखरे,
दो मिनिट में सही करूंगी।
तेरे जीजा की चाबी,
रास्ते में छीन लूंगी,
तेरी दीदी के नखरे,
दो मिनिट में सही करूंगी,
हो जा होशियार बन्ना,
डोली में से जब उतरूंगी।
तेरे फूफा की चाबी,
रास्ते में छीन लूंगी,
तेरी बुआ के नखरे,
दो मिनिट में सही करूंगी,
हो जा होशियार बन्ना,
डोली में से जब उतरूंगी।
Banni geet।। banna banni geet || hoja hoshiyaar banna || nirvah singh॥ ढोलक गीत || with lyrics
Banna Bani Geet Song Lyrics Hindi