सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ

सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ

Latest Bhajan Lyrics


सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ।

सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ,
सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ।

रो रही आंखें मेरी,
हंसता जमाना है,
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दिवाना है,
रो रही आंखें मेरी,
हंसता जमाना है,
मुश्किलों में घिर गया,
तेरा दिवाना है,
आजा अब तो तेरे बिन,
कौन सुने मेरी बात,
आजा अब तो तेरे बिन,
कौन सुने मेरी बात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ,
सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ।

हर कदम पर क्यूं भला,
मैं मार खाता हूं,
जीतना चाहूं मगर,
मैं हार जाता हूं,
हर कदम पर क्यूं,
भला मैं मार खाता हूं,
जीतना चाहूं मगर,
मैं हार जाता हूं,
आजा अब तू देखले,
मेरे ये हालात,
आजा अब तू देखले,
मेरे ये हालात,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ,
सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ,
मैं भी जग से हार के आया,
थाम लो मेरा हाथ,
सुनता है सबकी विनती,
मेरा भोलेनाथ।


सुनता है सबकी विनती मेरा भोलेनाथ |  Sunta hai sab ki vinati mera Bholenath |Gajendra Pratap Singh |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post