मैं जिसको छु लूंगा पवित्र कर दूंगा Main Jisko Chhu Lunga Lyrics
मैं जिसको छु लूंगा पवित्र कर दूंगा
मैं जिसको धो दूंगा पवित्र कर दूंगा
मैं जिसमे आऊँगा बदल कर रख दूँगा - 2
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा,
पाक करने वाला पाक होने वाले एक ही नसल से हैं
भाई कहने वाला भाई बनने वाले एक ही नसल से हैं
येशु को जो कबूल करे, मैं नसलें बदल दूंगा - 2
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा,
आज मौका है तौबा गुनाहों से कर लो सभी
अपना दामन खुदावंद मसीहा से भर लो सभी - 2
मिटा दूंगा गुनाहों को, मैं रूह से भर दूंगा
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा
मुझमें अब्दी खलासी है अब्दी सकून है अब्दी वफ़ा
नए अहद का खून हूँ जिस से यहोवा का दर है खुला
मसीहा से नजात जो ले,सुरखरू कर दूंगा
मुझे कहते हैं येशु मसीहा खुदावंद का जिन्दा लहू
मेरा काम है देना शिफा।
शिफा, शिफा, शिफा, शिफा
Main jisko chhoo lunga.मैं जिसको छू लूंगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।