मुझको भर दो प्रभु अगापे प्रेम से

मुझको भर दो प्रभु अगापे प्रेम से


Latest Bhajan Lyrics

अगापे प्रेम
मुझको भरदो प्रभु अगापे प्रेम से |….2.
अगापे…3. प्रेम से भरदो प्रभु,
मुझको भरदो प्रभु, अगापे प्रेम से ।

चाहे मै कितनी भाषाये बोलू,
स्वर्ग की हो या पृथ्वी की
मुझमे प्रेम नही है तो मै,
झनझनाती झांझ हू मे

सारी बातो में धीरज है रखता,
और सब कुछ सहता है
बैरी को माफ करता है,
ये कलवरी का प्रेम है ।

कैसा है ये प्रेम जिसकी,
कभी भी हार ना हुई,
ये है अगापे प्रभू का प्रेम,
हमेशा विजय पाता है।

Mujhko bhar do prabhu agape prem se | मुझको भर दो प्रभु अगापे प्रेम से | Christian Hindi Song


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post