मैयाजी आज मुझे नीद नहीं आयेगी

मैयाजी आज मुझे नीद नहीं आयेगी


Latest Bhajan Lyrics

मैयाजी आज मुझे नीद नहीं आयेगी,
सुना है तेरे मंदिर में रात जगा है,
बातों बातों यूंही रात गुजर जायेगी,
सुना है तेरे मंदिर में रात जगा है।

शीश मैया के मुकुट विराजे,
सुना है तेरे मुकुट में हीरा जड़ा है,
सुना है तेरी मंदिर में रात जगा है,
मैयाजी आज मुझे नीद नहीं आयेगी।

कान मैया के कुण्डल सोहे,
सुना है तेरे कुण्डल में मोती पड़ा है,
सुना है तेरी मंदिर में रात जगा है।

गले मैया के हरवा सोहे,
सुना है तेरे हरवा में फूला पड़ा है,
सुना है तेरी मंदिर में रात जगा है।

हाथ मैया के कंगना सोहे,
सुना है तेरे कंगना में मीना जड़ा है,
सुना है तेरी मंदिर में रात जगा है।

पैर मैया के पायल सोहे,
सुना है तेरी पायल में घुंघरू पड़ा है,
सुना है तेरी मंदिर में रात जगा है।

अंग मैया के चूनर सोहे,
सुना है तेरी चूनर में गोटा लगा है,
सुना है तेरी मंदिर में रात जगा है।

मैयाजी आज मुझे नीद नहीं आयेगी,
सुना है तेरे मंदिर में रात जगा है,
बातों बातों यूंही रात गुजर जायेगी,
सुना है तेरे मंदिर में रात जगा है।

devi geet || देवी गीत || mayiaji aaj mujhe neend nhi aayegi || with lyrics || dholak geet


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post