भक्त हमारे प्राण कह रहे भुजा उठा भगवान
भक्त हमारे प्राण कह रहे भुजा उठा भगवान
सुन लो भैया कान खोल के,भक्त हमारे प्राण,
कह रहे भुजा उठा भगवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान।
भक्त कहे मुझे अपना स्वामी,
पर मैं भक्तन दास,
प्रेम की डोर में बंधा सदा मैं,
रहूं भक्तन के पास,
भक्त बिना नहीं मेरा गुज़ारा,
भक्त बिना नहीं मेरा गुज़ारा,
भक्त मेरी पहचान,
कह रहे भुजा उठा भगवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान।
भक्त करे सदा मेरी भक्ति,
मैं भक्तन को ध्याऊं,
विविध रूप धरु भक्तन के हित,
सेवा का सुख पाऊं,
परिवर्तित कर डालूँ विधि के,
परिवर्तित कर डालूं विधि के,
लिखे हुए मैं विधान,
कह रहे भुजा उठा भगवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान।
कभी किसी का बनूँ सारथी,
किसी की चक्की चलाई,
किसी के घर जा करूँ चाकरी,
बनूँ कभी मैं नाई,
किसी के घर जा छिलके खाऊँ,
किसी के घर जा छिलके खाऊँ,
त्याग सकल पकवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान।
भाव भरी भक्तन की भक्ति,
प्रभु के ह्रदय समाई,
प्रेम बिना रीझै नहीं सुन लो,
नटवर कृष्ण कन्हाई,
पागल चित्र विचित्र भी हो गये,
पागल चित्र विचित्र भी हो गये,
आपके कृपानिधान,
कह रहे भुजा उठा भगवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान।
सुनलो भैया कान खोल के,
भक्त हमारे प्राण,
कह रहे भुजा उठा भगवान,
कह रहे भुजा उठा भगवान।
भजन श्रेणी : कृष्ण भजन (Krishna Bhajan)
Singer/गायक : Chitra Vichitra पूज्य चित्र विचित्र महाराज
भक्त हमारे प्राण कह रहे भुजा उठा भगवान | Top Radha Krishna Bhajan | 12.2.2022 | हाथरस | @Vraj Bhav
इस भजन से सबंधित अन्य भजन निचे दिए गए हैं जो आपको अवश्य ही पसंद आयेगे, कृपया करके इन भजनों को भी देखें.
यह भी देखें You May Also Like
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें। बाबा श्री चित्र विचित्र बिहारी दास जी महाराज Video Name: सुन लो भइया कान खोलकर - भक्त हमारे प्राण कह रहे भुजा उठा भगवान Copyright: @Vraj Bhav Superhit Banke Bihari Ji & Radha Rani Ji Bhajans :- कृपा की ना होती जो आदत तुम्हारी तो सुनी ही रहती अदालत तुम्हारी