मन हो जा दीवाना रे श्यामजी के चरणों में

मन हो जा दीवाना रे श्यामजी के चरणों में

Latest Bhajan Lyrics

मन हो जा दीवाना रे,
श्यामजी के चरणों में,
श्याम जी के चरणों में,
श्यामजी के चरणों में,
मन हो ज दीवाना रे,
श्यामजी के चरणों में।

मंज़िले मुझे छोड़ गयी,
रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं,
मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है।

श्याम नाम अमृत का प्याला,
पीकर इसको बन मतवाला,
सारा जीवन बिताना रे,
श्याम जी के चरणों में,
मन हो जा दिवाना रे,
श्याम जी के चरणों में।

वृंदावन सा धाम नहीं है,
कृष्ण नाम सा नाम नहीं है,
प्राणी सुख का खजाना रे,
श्याम जी के चरणों में,
मन हो जा दिवाना रे,
श्याम जी के चरणों में।

प्रेम के भूखे देवकीनंदन,
भक्तों के बस में है भवभंजन,
तुम भी भक्ति बढ़ाना रे,
श्याम जी के चरणों में,
मन हो जा दिवाना रे,
श्याम जी के चरणों में।

मन हो जा दीवाना रे,
श्याम जी के चरणों में,
श्याम जी के चरणों में,
श्याम जी के चरणों में,
मन हो जा दीवाना रे,
श्याम जी के चरणों में।


मन हो जा दीवाना रे श्याम जी के चरणों में Lyrics @shyambhavbhajan #shyambhavbhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post