सुन ले तू मेरी पुकार हो माता मैं तो घिरा भजन
सुन ले तू मेरी पुकार हो माता मैं तो घिरा भजन
सुन ले तू मेरी पुकार हो~।।
सुन ले तू मेरी पुकार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
जाऊँ कहाँ मैं ~ कौन है मेरा माई ~ तू ही बता दे~
किसको सुनाऊँ दुःख की कहानी~ माई अपना पता दे~।।
ढूँढूँ कहाँ मैं तेरा द्वार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
दुःखहरणी दुःख मेरा मिटा दे~
मैं हूँ तेरी शरण में~
सारे जगत का वैभव है मां~ तेरे दोनों चरण में~।।
दे दे मुझे भी थोड़ा प्यार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
तेरे चरण की धूल मिले तो कटें पाप जनम के~
तेरी कृपा की दृष्टि पड़े तो जमें बीज धरम के~।।
आ जाए मन में बहार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
सूना है जीवन तेरे बिना ओ माई~ जाऊँ कहाँ मैं~
तू ही बता दे तू है कहाँ~ ये तुझे पाऊँ कहाँ मैं~।।
जीवन के दिन चार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार हो~।।
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
सुन ले तू मेरी पुकार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
जाऊँ कहाँ मैं ~ कौन है मेरा माई ~ तू ही बता दे~
किसको सुनाऊँ दुःख की कहानी~ माई अपना पता दे~।।
ढूँढूँ कहाँ मैं तेरा द्वार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
दुःखहरणी दुःख मेरा मिटा दे~
मैं हूँ तेरी शरण में~
सारे जगत का वैभव है मां~ तेरे दोनों चरण में~।।
दे दे मुझे भी थोड़ा प्यार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
तेरे चरण की धूल मिले तो कटें पाप जनम के~
तेरी कृपा की दृष्टि पड़े तो जमें बीज धरम के~।।
आ जाए मन में बहार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
सूना है जीवन तेरे बिना ओ माई~ जाऊँ कहाँ मैं~
तू ही बता दे तू है कहाँ~ ये तुझे पाऊँ कहाँ मैं~।।
जीवन के दिन चार~
माता मैं तो घिरा हूँ घोर पाप में~
सुन ले तू मेरी पुकार हो~।।
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
सुन ले तू मेरी पुकार~।।
Devigeet-Sunle tu meri pukaar
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
