साथी हमारा तू ही बनेगा भजन

साथी हमारा तू ही बनेगा भजन

साथी हमारा तू ही बनेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।

शरण तेरी हूं आया,
मैं टूटा दिल हूं लाया,
अब तो आजा कन्हैया,
मैं जग से हार के आया,
बहते इन आंखों से आंसू,
तुझको पुकारे श्याम,
तुझको पुकारे श्याम,
गिरते हुए आंसू को,
पोंछना पड़ेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।

तेरा ही सुमिरन करता,
तेरा ही नाम लेता,
मैं हर पल मन में बाबा,
तुझी से बात करता,
लखदातारी तुमको कहते,
सुन ले मन की बात,
बाबा सुन ले मन की बात,
साथ हमेशा मेरे रहना पड़ेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।

तुझे द्रौपदी ने पुकारा,
तो नंगे पांव आया,
भरी सभा में तूने,
उसका चीर बढ़ाया,
मेरी लाज पे आई,
अब चुप क्यों बैठे श्याम,
अब चुप क्यों बैठे श्याम,
लाज को मेरी बचाना पड़ेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।

कलयुग में तू आया,
मीरा को अपनाया,
नानी का भात भराया,
नरसी को अपनाया,
मैं भी तेरा लाल हूं तूने,
क्यों मुझको बिसराया,
बाबा क्यों मुझको बिसराया,
हाथ दया का सिर पे रखना पड़ेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।

अंधेरा हर तरफ है,
नज़र कुछ भी ना आए,
अब तो आजा कन्हैया,
ये मेरा दिल घबराए,
जीवन का ये दीपक मेरा,
बुझ ना जाए श्याम,
बुझ ना जाए श्याम,
‘नरेंद्र’ को दर्शन दिखाना पड़ेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।

साथी हमारा तू ही बनेगा,
तुमने सुना है, तुमको सुनना पड़ेगा।।


Sathi Humara Tu Hi Banega || Narender Singh Chauhan || Latest Shyam Baba Bhajan 2025

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post