मेरे राम जी ने रौनक लगाइयां

मेरे राम जी ने रौनक लगाइयां


Latest Bhajan Lyrics

मेरे राम जी ने रौनक लगाइयां,
अज्ज ते कमाल हो गया,
मेरे राम जी अयोध्या च आ गये,
अज्ज ते कमाल हो गया।

चौकी सजा के राम जोत जगाई ऐ,
रल मिल भगता ने ख़ुशी मनाई ऐ,
इक दुसरे नू दें वधाईआ,
अज्ज ते कमाल हो गया।

वजदे ने ढोल ते नगाड़े पये वजदे,
खुशियां दे दिन भगत राम जी दे नच्दे,
अज चारे पासे खुशिया छैयां,
अज्ज ते कमाल हो गया।

दूरों दूरों राम जी भगत तेरे आये ने,
सरियां ने मिल के जयकारे तेरे लाये ने,
अज सरियां ने भेटा गाइयां,
अज्ज ते कमाल हो गया।

Ram Ji Ne Ronkan Lagiyan Ajj Te Kamaal Ho Giya ||Charanjit Bhajan Mandali Ferozepur


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post