जो भी फरमाओगे मुझे बतलाओगे

जो भी फरमाओगे मुझे बतलाओगे

जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम,
प्रभु, सेवक हूं आपका,
जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।।

तू है मेरा मालिक,
और मैं हूं सेवक तेरा,
इसलिए तो तुम पर,
प्रभु, बनता है हक़ मेरा,
टूटेगा कभी नहीं, कभी नहीं,
ये रिश्ता प्रेम का,
जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।।

जग जाहिर है मालिक,
यह तेरा मेरा रिश्ता,
तेरी सेवा में ही,
आनंद मुझे है मिलता,
भूखा हूं मैं हे प्रभु, हे प्रभु,
तेरे दीदार का,
जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।।

तूने मुझे पिलाया,
जो मस्ती का ये प्याला,
बनवारी, मेरा जीवन,
खुशियों से है भर डाला,
तेरी ही है कृपा, है कृपा,
तेरा ही आसरा,
जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।।

जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम,
प्रभु, सेवक हूं आपका,
जो भी फरमाओगे,
मुझे बतलाओगे,
वही करूंगा मैं तो श्याम।।


New Shyam Baba Bhajan - जो भी फ़रमाओगे ~Main Sewak Shyam Ka | Khatu Shyam Bhajan | Fagan Mela 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post