मेरे वतन मेरी जान है तू लिरिक्स
तू ही मुहब्बत,
तू ही चाहत,
तू ही मुहब्बत तू ही चाहत,
तू ही धर्म ईमान है तू,
मेरे वतन मेरी जान है तू।
तेरी हवा में सरगोशी है,
तेरी फजा में जादू है,
तेरी छटा में रंग हैं लाखों,
आंचल में इक खुशबू है,
रहे सलामत,
तेरा दामन,
रहे सलामत तेरा आंचल,
हम सब का अभिमान है तू,
मेरे वतन मेरी जान है तू।
गांव गांव में खुशहाली है,
गली गली में मस्ती है,
दुनिया जिसकी दीवानी है,
ऐसी तेरी हस्ती है,
दोस्त वतन मैं,
तेरे सदके,
दोस्त वतन मैं तेरे सदके,
हम सब की पहचान है तू,
मेरे वतन मेरी जान है तू।
रग रग में हिम्मत बहती है,
आंखों में है एक चमक,
चलते हैं जब शेर सिपाही,
उठती है क्या खुब धमक,
तुझसे बढ़कर,
कौन यहां पर,
तुझसे बढ़कर कौन यहां पर,
हम सब का भगवान है तू,
मेरे वतन मेरी जान है तू।
Singer- Prerna Panchariya|| मेरे वतन मेरी जान है तू|| New Desh Bhakti Song 15 August 2023||